Khabarnama Desk : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) पर हाल ही में बड़ा साइबर हमला हुआ है। एलन मस्क ने खुद इस हमले की पुष्टि की और कहा कि यह हमला अभी भी जारी है। मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया कि इस हमले में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है और इसके पीछे एक बड़ा समन्वित समूह या किसी देश का हाथ हो सकता है।
सोमवार को एक्स के यूजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि प्लेटफॉर्म तीन बार ठप हो गया। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स पर सोमवार को 3 बजे के करीब सबसे ज्यादा दिक्कतें आईं, जब लाखों यूजर्स अपने अकाउंट्स में लॉग-इन तक नहीं कर पा रहे थे। इस समस्या ने भारत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के यूजर्स को प्रभावित किया।
मंगलवार को भी एक्स पर तकनीकी समस्याएं जारी हैं। कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि पोस्ट को Embed करने पर लिंक कॉपी करने का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है, और Embed Post करने पर “Nothing To See Here” लिखा दिख रहा है, साथ ही साइड में एक कुत्ता लाल कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस प्रकार के अजीब तकनीकी मुद्दों ने यूजर्स के अनुभव को और भी प्रभावित किया है।