नववर्ष के पहले दिन राजधानी के मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

Sneha Kumari

नववर्ष के पहले दिन राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक रही। शाम में भी भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गई।

पहाड़ी बाबा मंदिर में 98 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

रांची पहाड़ी मंदिर के सचिव सह एसडीओ उत्कर्ष कुमार के अनुसार तड़के चार से शाम चार बजे तक करीब 98 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा के मुख्य मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके अलावा मेन रोड स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही।

अरघा सिस्टम से हुआ जलाभिषेक

बाबा के जयकारे के बीच भक्तों ने अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया। ठंड के बावजूद भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर के मुख्य द्वार के बगल से मुख्य मंदिर में जाने के लिए व्यवस्था की गई थी। भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी कबीर बाबा, पिंटू सहित अन्य ने पूजा संपन्न करायी। शाम में मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा का शृंगार किया गया।

 

Share This Article
Leave a comment