Khabarnama desk : रांची के जेएससीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है, जो अब काफी रोचक होता जा रहा है। डुमरी विधायक जयराम महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आउट कर दिया, जबकि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने उनका कैच पकड़ा, जिससे मैच में रोमांच और बढ़ गया।
आज सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच हो रहा है। मुख्यमंत्री एकादश के कप्तान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं, जबकि वाइस कैप्टन प्रदीप यादव हैं। मुख्यमंत्री एकादश की टीम में कुमार जयमंगल सिंह, इरफान अंसारी, विकास मुंडा, अमित महतो, आलोक सोरेन, अरूप चटर्जी, राजेश कच्छप, संजीव सरदार, भूषण बाडा, दशरथ गगरई, समीर मोहंती और जगत मांझी शामिल हैं। टीम मैनेजर संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर हैं।
स्पीकर एकादश के कप्तान विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो हैं, जबकि सीपी सिंह टीम के मैनेजर हैं। इस टीम में नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, राज सिन्हा, अमित यादव, कुमार उज्जवल, शत्रुध्न महतो, प्रकाश राम, प्रदीप प्रसाद, जयराम महतो, निर्मल महतो, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, रौशन लाल चौधरी, सत्येंद्रनाथ तिवारी, जर्नादन पासवान और सरयू राय शामिल हैं।