Khabarnama Desk : चतरा जिले के SDO सह DCLR कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आफताफ अंसारी को एसीबी ने 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह मामला शिला गांव निवासी अनिल कुमार से जुड़ा है, जिन्होंने एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का फैसला अपने पक्ष में कराने के लिए आफताफ अंसारी से 40 हजार रुपये घूस की मांग की थी।
घूस की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद अनिल कुमार ने एसीबी से इस मामले की शिकायत की। एसीबी ने शिकायत के बाद मामले की सत्यता की जांच की, जिसमें घूस की मांग करने की बात सही पाई गई।
सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने आफताफ अंसारी को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई। इस गिरफ्तारी से कार्यालय में घूसखोरी की समस्या को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जो सरकारी कर्मियों के लिए एक कड़ी चेतावनी है।