Khabarnama Desk : रांची रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए “ऑपरेशन अमानत” के तहत खोए हुए सामान को मालिक तक सुरक्षित पहुँचाया। 5 मार्च 2025 को ट्रेन संख्या 15662 (कामाख्या एक्सप्रेस) से एक नीले रंग का ट्रॉली बैग छोड़ने की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए, RPF मुरी पोस्ट ने बैग की बरामदगी की और इसके स्वामित्व की पुष्टि करने के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया।
शिकायतकर्ता सूरज कुमार (उम्र 34 वर्ष), जो न्यू जलपाईगुड़ी से बोकारो स्टील सिटी (BKSC) जा रहे थे, ने बताया कि गलती से उन्होंने अपना ट्रॉली बैग BKSC रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई।
RPF टीम ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए बैग को शिकायतकर्ता को लौटा दिया, जिसमें जेवरात और कपड़े थे, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार रुपये) थी। सूरज कुमार ने RPF की टीम का धन्यवाद करते हुए उनकी त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया।
इस सफलता में प्रमुख योगदान देने वाले कर्मचारी थे
- एएसआई – एम.के. जयस्वाल
- हेड कांस्टेबल – प्रकाश कुमार
- लैडी कांस्टेबल – शशि कुमारी