होली पर सीएम हेमंत देंगे बंपर सौगात, 7500 एक साथ भेजेगी सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को

Sneha Kumari

Khabarnama desk : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को होली के मौके पर एक बड़ी राहत मिल रही है। इस बार लाभुकों को जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की तीन माह की किस्त एक साथ भेजी जाएगी। प्रत्येक लाभुक को 2,500 रुपये प्रति माह के हिसाब से कुल 7,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

हालांकि, योजना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जिन लाभुकों ने अपात्र होते हुए भी आवेदन किया था और अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक किस्तें प्राप्त की थीं, उन्हें इस बार किस्त नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, 13 लाख से ज्यादा लाभुकों के खाते में इस बार पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे।

सरकारी विभागों के अनुसार, तीन माह की किस्त से संबंधित राशि सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांगों को भेजी जा चुकी है। PFMS (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए लाभुकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। 5 मार्च से जिला स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले 6 जनवरी 2025 को 56.61 लाख लाभुकों के खातों में बढ़ी हुई किस्त भेजी थी। वर्तमान में, 43,08,088 पात्र लाभुकों के आधार डेटा को PFMS पर अपलोड कर दिया गया है। इन लाभुकों को जनवरी, फरवरी और मार्च माह की किस्त मिलेंगी।

झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रावधान किया है, हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बजट में 3,622 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार लाभुकों की संख्या में कमी की उम्मीद कर रही है।

इस बदलाव से राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर एक नजर डालते हुए, मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में कहा था कि 15 मार्च से पहले सभी लाभुकों के खातों में जनवरी और फरवरी माह की किस्तें ट्रांसफर कर दी जाएंगी।

Share This Article
Leave a comment