देवघर मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों की ठगी…

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही थी। ठगी के लिए एक फर्जी वेबसाइट “बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस” बनाई गई थी, जिसके माध्यम से देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं से पैसे लिए जा रहे थे। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और वेबसाइट के संचालक से पूछताछ कर रही है।

मामला उस वक्त सामने आया जब हैदराबाद से 5 यात्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इन यात्रियों ने पहले इस वेबसाइट पर पूजा बुकिंग की थी और फिर वेबसाइट द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद, ये यात्री मंदिर के कंट्रोल रूम में गए और बुकिंग से जुड़ी जानकारी मांगी। इस पर मंदिर के अधिकारी चौंक गए। जब उन्होंने वेबसाइट के रजिस्टर्ड नंबर से संपर्क किया, तो वेबसाइट के संचालक से बात हुई, जो जसीडीह के अमरपुर मुहल्ले का निवासी था।

संचालक से पूछताछ के बाद उसे मंदिर कंट्रोल रूम बुलाया गया। जानकारी लेने के बाद उसे दोबारा बुलाने की बात कहकर भेज दिया गया। मंदिर प्रभारी और एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि यह मामला गंभीर है और प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जांच जारी है। वेबसाइट को मामले के उजागर होते ही मेंटेनेंस मोड में डाल दिया गया है।

साइट के रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक 9,117 श्रद्धालुओं ने इस वेबसाइट पर पूजा के लिए पंजीकरण कराया था। प्रति व्यक्ति 5,100 रुपये की फीस ली जा रही थी। हैदराबाद से आए श्रद्धालुओं ने इस वेबसाइट के दस्तावेजों को मंदिर प्रशासन को सौंपा है और लिखित शिकायत भी की है। अब तक इस ठगी के जरिए करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की गई है।

पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और ठगी के इस नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment