सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट, रिया को क्लीन चिट

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को अब बंद कर दिया गया है। CBI ने इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें जांच में हत्या के कोई ठोस सबूत नहीं मिले। CBI ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है और इस केस से जुड़ी सभी साजिशों और अफवाहों को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी गई है।

CBI ने दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट्स मुंबई और पटना में दायर की हैं। रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु आत्महत्या थी, और इस मामले में कोई भी हत्या का मामला नहीं था। शनिवार को CBI ने क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में दायर किया।

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम CBI के लिए आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की गहन जांच की। अब मामला बंद कर दिया गया है।” उन्होंने सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठे आख्यानों की निंदा करते हुए कहा, “सोशल मीडिया में झूठी जानकारी फैलाने की मात्रा बिल्कुल अनावश्यक थी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Share This Article
Leave a comment