Khabarnama Desk : बुधवार देर रात जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर साइडिंग मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। तेज गति से आ रही 16 चक्का ट्रक के नीचे एक बाइक सवार, बुम्बा मिश्रा, जा घुसा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि बुम्बा मिश्रा को इस दुर्घटना में खरोंच तक नहीं आई। यह घटना एक प्रकार से मुहावरे “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” को सही साबित करती है। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई, लेकिन बुम्बा ट्रक के सामने उठकर खड़ा हो गया और किसी तरह से बच निकला।
घटना के बाद वहां पहुंचे लोगों ने बाइक और ट्रक की स्थिति देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। जब यह जानकारी मिली कि ट्रक का खलासी गाड़ी चला रहा था, तो माहौल और भी गंभीर हो गया। लोगों ने बड़े वाहनों की लापरवाही को लेकर गुस्सा जाहिर किया और ड्राइवर और खलासी पर आरोप लगाने लगे। इस दुर्घटना के कारण मुख्य मार्ग पर दोनों दिशा में जाम लग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पहले ट्रक को जब्त किया और फिर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलने लगा।