बिहार: बेगूसराय में दो बसों की टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Nisha Kumari

Khabarnama Desk: बिहार के बेगूसराय जिले में मंझौल-बखरी पथ के तुलसीपुर चौक पर शनिवार सुबह दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

घटना घने कोहरे के कारण हुई, जिससे दोनों बसों के चालक एक-दूसरे को ठीक से नहीं देख सके। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के शीशे चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बसों से बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : कल गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवार्ड , 942 जवानों को राष्ट्रपति द्वारा मिलेगा सम्मान

यह भी पढ़ें : डेढ़ लाख बढ़े लाभुक, जानें ‘मंईयां सम्मान योजना’ की जनवरी की किस्त कब मिलेगी ? 

यह भी पढ़ें : एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे: सर्दी और कोहरे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल, यात्री पहले चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

यह भी पढ़ें :पांच ह*त्याओं के मुख्य संदिग्ध नईम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, कौन था ये?

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को झटका, जाने क्यूँ ….

यह भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में संन्यासी बनने का लिया फैसला, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनेंगी

यह भी पढ़ें : 25 जनवरी से कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, पहले जान लें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जानें राज्यपाल किन्हें करेंगे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित 

Share This Article
Leave a comment