राजधानी के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ट्रेनों की समय सारणी में किया बदलाव

Sneha Kumari

Khabarnama desk : 1 अप्रैल 2025 से रेलवे ने राजधानी से खुलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है। यह बदलाव ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू और ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी में किया गया है।

नई समय सारणी

  • ट्रेन संख्या 18175 (हटिया-झारसुगुड़ा मेमू): यह ट्रेन अब हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी।
  • ट्रेन संख्या 68085 (टाटानगर-बरकाकाना मेमू): यह ट्रेन अब टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी।

इस बदलाव के बावजूद, हटिया-झारसुगुड़ा मेमू की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं होगा और यह नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच पहले की तरह ही चलेगी। वहीं, टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी भी चांडिल से बरकाकाना के बीच पूर्ववत रहेगी।

 

Share This Article
Leave a comment