Khabarnama desk : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी रायपुर और भिलाई में उनके घरों, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके करीबी सहयोगी के घरों पर की गई। हालांकि, CBI ने इस कार्रवाई का कारण नहीं बताया है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अब CBI आई है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही CBI ने उनके घरों पर छापा मारा।
यह छापेमारी उस समय हो रही है जब 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भिलाई स्थित उनके आवास पर छापा मारा था। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक नई मसौदा समिति बनाई है, जिसमें भूपेश बघेल और सचिन पायलट शामिल हैं। CBI की ताजा छापेमारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, और यह देखा जाएगा कि यह कार्रवाई किस दिशा में जाती है।
अब CBI आई है.
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025