भूपल साहू की हत्याकांड: पंडरा से रातू तक सभी दुकानें बंद

Sneha Kumari

Khabarnama desk : भूपल साहू की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है, कृषि बाजार को भी बंद कराया जा रहा है।  वहीं आक्रोशित।लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया है। वर्तमान में पंडरा रोड में आवागमन बाधित है।

राजधानी रांची में गुरुवार सरेशाम एक जूता दुकानदार का गला रेत डाला गया।  दुकानदार का नाम भूपल साहू था।  वह चटकपुर के सरना टोली का रहने वाला है।  भूपल का दुकान ‘विशाल फुटवेयर’ पंडरा ओपी क्षेत्र में रवि स्टील के पास है। बता दें कि दुकान में उसका गला रेतकर अपराधी फरार हो गये।  वारदात की फैली खबर के बाद इलके में तहलका मच गया।  सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान भूपल साहू को अस्पताल ले गयी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।  फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।  हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है और अपराधी भी अब तक पुलिस की गरफ्त से बहार है।

पंडरा

Share This Article
Leave a comment