रांची में नेताओं की हत्या पर बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला

Sneha Kumari

Khabarnama desk : राजधानी रांची में लगातार दो दिनों में दो नेताओं की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री को चेतावनी दी। बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाई देने से फुर्सत मिल जाए, तो उन्हें रांची में हुई इन हत्याओं की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन द्वारा पोषित अपराधियों के कारण ही ये हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि आम लोग असमय ही अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हेमंत सोरेन से कानून-व्यवस्था सुधारने की अपील की, अन्यथा विपक्ष के पलटवार की चेतावनी दी।

 

Share This Article
Leave a comment