Khabarnama Desk : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजकर गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में आदिवासी समाज के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस पत्र में बाबूलाल मरांडी ने “मरांग बुरू सांवता सुसार बैसी” संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का भी जिक्र किया, जिसमें पारसनाथ शिखर क्षेत्र में स्थित आदिवासी समाज के पारंपरिक पूजा स्थल “मरांगबुरू जुग-जाहेरथान” की सुरक्षा की अपील की गई है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि पारसनाथ पहाड़ पर आदिवासी समाज की पूजा, सोहराय और अन्य धार्मिक अनुष्ठान सदियों से होते आ रहे हैं, और “जुग जाहेर थान” जैसे पवित्र स्थल उनके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। बाबूलाल ने 19 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पारसनाथ शिखर क्षेत्र में पूजा करने का जिक्र किया, जिसमें बकरों की बलि दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने 5 निर्दोष आदिवासी नागरिकों को आरोपी बना दिया, जबकि बलि देने वाले लोग अपनी परंपराओं का पालन कर रहे थे।
भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आदिवासी समुदाय के निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश को रोका जाए। इसके अलावा, जैन समाज और आदिवासी समाज के बीच चल रहे विवाद का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि इलाके में शांति बनी रहे। बाबूलाल ने यह भी आग्रह किया कि इस मामले में सार्थक पहल की जाए ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों और आदिवासी धर्मावलंबियों को सुखद अनुभव हो।