रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान का आरोप, सोनिया -राहुल पर FIR की मांग

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : जनजाति सुरक्षा मंच की महिला प्रमुख अंजली लकड़ा के नेतृत्व में एसटी-एससी थाना में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया। मंच का आरोप है कि 31 जनवरी 2025 को संसद के बजट सत्र के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “बोरिंग” कहा, जबकि सोनिया गांधी ने उन्हें “गरीब महिला”, “असहाय”, “लाचार”, “थकी हुई महिला” कहकर संबोधित किया।

जनजाति सुरक्षा मंच का आरोप
जनजाति सुरक्षा मंच ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि एक अनुसूचित जनजाति की आदिवासी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मंच के अनुसार, यह न केवल राष्ट्रपति का अपमान है बल्कि आदिवासी समाज का भी अपमान है, जिसे अब जनजाति समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुलिस जांच में जुटी
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन देने वाला प्रतिनिधिमंडल
इस आवेदन को दर्ज कराने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में रवि मुंडा, संदीप उरांव, मोनू लकड़ा, आशीष लिंडा, कृष्ण मुंडा, अशोक खलखो, रवि लकड़ा, रोशन मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सतीश तिग्गा, दिगंबर बेदिया, जुगल किशोर बेदिया, हिंदवा उरांव, बंधना मुंडा और सोमा उरांव शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment