AAP को लगा बड़ा झटका…

Sneha Kumari

Khabarnama desk : आम आदमी पार्टी(AAP ) को बड़ा झटका लगा है। MCD के उनके तीन पार्षद अनीता बसोया, संदीप बसोया, निखिल चपराना, धर्मवीर सिंह BJP में शामिल हो गये। उन्होंने ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। सचदेवा ने कहा कि पिछली दिल्ली सरकार के सभी कुकर्म खत्म होने वाले हैं और उसी हिसाब से सजा दी जाएगी। चाहे वह शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या फिर मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो। हर उस व्यक्ति को सजा मिलेगी जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article
Leave a comment