Khabarnama desk : महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिर पड़ी, लेकिन मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी की तत्परता और सतर्कता ने उसकी जान बचा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, महिला बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी। ट्रेन अभी पूरी तरह से रुकी नहीं थी, जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाली जगह में गिरने लगी। लेकिन तभी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने फुर्ती से काम करते हुए महिला को खींच लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया।
महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।
कृपया चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें।#MissionJeevanRaksha pic.twitter.com/6R8FALdD0d
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 9, 2025
CCTV फुटेज आया सामने
इस घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि महिला कैसे गिरने वाली थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही महिला ट्रेन से उतरी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक की ओर गिरने लगी। लेकिन तैनात सुरक्षाकर्मी ने कुछ ही सेकंड में दौड़कर उसे पकड़ लिया और सही समय पर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया।