रामगढ़ में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ माइनिंग विभाग की छापेमारी

Sneha Kumari

Khabarnama desk : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ माइनिंग विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान भैरवी (भेड़ा) नदी के किनारे सुरंग नुमा माइंस और ओपन माइंस की तर्ज पर अवैध रूप से कोयला निकाले जाने की जानकारी मिली थी। माइनिंग विभाग ने मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 350 टन अवैध कोयला जब्त किया। इसके अलावा, इसमें शामिल कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

कैसे हुआ अवैध कोयला उत्खनन

रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर अंदर भैरवी नदी के किनारे अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था। जब रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने माइनिंग विभाग की टीम को मौके पर भेजा। वहां पहुंचे अधिकारी अवैध उत्खनन को देखकर चौंक गए। कोयला चोरी करने वालों ने पोकलेन मशीन का इस्तेमाल करके सीसीएल माइंस की तर्ज पर ओपन कास्ट माइंस जैसी संरचना बनाई थी। इसके साथ ही कई खतरनाक सुरंगों का निर्माण भी किया गया था।

अवैध कोयला का भंडार और कार्रवाई

मौके पर 300 से 400 टन अवैध कोयले का भंडार पाया गया। जैसे ही माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मशीन को हटा दिया गया और मजदूर फरार हो गए। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला जब्त कर लिया और इस मामले में कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

Share This Article
Leave a comment