Khabarnama desk : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से माफी मांगी है। सुशांत की संदिग्ध मौत के बाद भारतीय मीडिया ने रिया को लेकर एक नकारात्मक अभियान चलाया था, जिसमें उन्हें ड्रग अडिक्ट और कातिल के रूप में पेश किया गया।
सुभाष चंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए रिया से माफी मांगी और कहा कि मीडिया ने उन्हें अभियुक्त बना दिया था, और जी न्यूज ने इसे प्रमुखता से प्रसारित किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रिया को मीडिया ने गलत तरीके से निशाना बनाया। जी न्यूज ने अपने संवाददाताओं और संपादकों के जरिए इसे और बढ़ावा दिया।”
सुभाष चंद्रा ने आगे कहा कि अब जब सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की है और सुशांत की मौत को आत्महत्या माना है, तो इस मामले में कोई विवाद या अस्पष्टता नहीं रह गई है। उन्होंने यह भी लिखा कि वह रिया से माफी मांगते हैं, भले ही इसमें उनकी व्यक्तिगत कोई भूमिका नहीं थी।