Khabarnama Desk : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से 19 मार्च 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के गांधी मैदान स्थित दफ्तर में पूछताछ शुरू हो गई। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी उनके साथ मौजूद थीं। पूछताछ से पहले, लालू प्रसाद के समर्थक ED दफ्तर के बाहर जुट गए और सरकार तथा ED के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे पहले, 18 मार्च 2025 को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी इसी मामले में पूछताछ की गई थी। ED ने लालू प्रसाद यादव को पूछताछ से पहले एक सवालों की सूची दी है, जिसका जवाब लिया जाएगा। यह पूछताछ लंबी हो सकती है।
लालू पर आरोप है कि जब वे 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे, तो उन्होंने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति ली थी। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 78 लोग आरोपी हैं, जिनमें लालू और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।