कोडरमा और हजारीबाग में एटीएम 16 लाख की चोरी 

Sneha Kumari

Khabarnama Desk :  कोडरमा और हजारीबाग में अपराधियों ने एटीएम से चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया है। पहली घटना कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम में हुई, जहां बदमाशों ने एसबीआई की एटीएम मशीन से कैश चोरी किया। दूसरी घटना हजारीबाग के बरसोत क्षेत्र में घटी, जहां आरोपियों ने एटीएम के शटर को तोड़कर और ताले को गैस कटर से काटते हुए कैश चोरी किया और फरार हो गए।

चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान सायरन आलार्म बजने के कारण स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि एटीएम में मंगलवार को ही बैंक द्वारा कैश डाला गया था, और अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। तकनीकी टीम भी जांच में जुटी हुई है।

वहीं, हजारीबाग स्थित बरसोत में भी ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पर आरोपियों ने एटीएम का शटर तोड़कर ताले को गैस कटर से काटा और एटीएम से 6 लाख 17 हजार रुपये चोरी किए। चंदवारा पुलिस को संदेह है कि दोनों घटनाओं में एक ही अपराधियों का हाथ हो सकता है, क्योंकि दोनों घटनाओं में एक काले रंग के वाहन में तीन लोगों को देखा गया था।

इस प्रकार, कोडरमा के थाम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपये और हजारीबाग के बरसोत से 6 लाख 17 हजार रुपये की चोरी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment