नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, CRPF का जवान घायल

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : झारखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट भी किया, जिसमें CRPF की 134 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए रांची भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा. (माओ.) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ सारंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और विभिन्न CRPF बटालियनों ने हिस्सा लिया।

मंगलवार को करीब 10:25 बजे जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की तलाश में अभियान जारी रखा, तो जंगल और पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। नक्सली भारी पड़ते हुए जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले, लेकिन इस दौरान उनके द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ, जिसमें सुबोध कुमार घायल हो गए। पुलिस और CRPF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इलाज के लिए रांची भेजा।

Share This Article
Leave a comment