Khabarnama Desk : रांची के बरियातू-बूटी रोड में 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन शूटर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर एसआईटी की टीम द्वारा मिली जानकारी के आधार पर मिली।
गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, और पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए विदेशी हथियार को भी जप्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हमले में इस्तेमाल हथियार विदेशी था।
क्या था मामला?
7 मार्च को बिपिन मिश्रा अपनी कार लेकर बरियातू गर्ल्स स्कूल के पास बूटी मोड़ की ओर मोड़ रहे थे, तभी कुख्यात अपराधी अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। तीसरा अपराधी गली में बाइक लेकर खड़ा था। हमले के बाद, अपराधी गली से होते हुए डीआईजी ग्राउंड, कोकर की ओर भागे थे।
घटना के बाद, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था, जिसमें कुल छह टीमों का गठन किया गया था। जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा पत्रकारों के सामने कर सकती है।