Khabarnama desk : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद विधायकों के साथ सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद विधायकों ने नीतीश सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिसमें “मोदी सरकार हाय-हाय”, “नीतीश सरकार हाय-हाय”, “हत्यारी सरकार हाय-हाय”, और “नीतीश सरकार निकम्मी है” जैसे नारे लगाए गए।
राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि होली के दौरान सिर्फ दो दिन में राज्य में 22 हत्याएं हुई हैं, तो बाकी दिनों में कितनी हत्याएं होती होंगी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस के अधिकारी, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की हत्याएं हो रही हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी।
राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार दावा करते हैं कि राज्य में सुशासन और कानून व्यवस्था ठीक है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। उन्होंने इसे “मंगलराज” की बजाय “जंगलराज” करार देते हुए कहा कि जंगलराज में ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं, लेकिन अब मंगलराज में ये घटनाएं हो रही हैं, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।
#WATCH | पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “होली के दौरान 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं, तो फिर हर दिन कितनी होंगी और वे कहते हैं कि यहां सुशासन है, कानून व्यवस्था ठीक है। कानून व्यवस्था कहां ठीक है? जब सरकार के लोग, इंस्पेक्टर, कांस्टेबल की हत्या हो… https://t.co/JcBybOMBO4 pic.twitter.com/2FNrGmY2Je
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025