Khabarnama desk : भोजपुर जिले के आरा में 10 मार्च को हुई 10 करोड़ 9 लाख रुपये की लूटकांड के मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण भोजपुर SP ने कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में डायल 112 के प्रभारी दारोगा, एक सिपाही और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।
घटना के अनुसार, 10 मार्च को आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर 10 करोड़ 9 लाख रुपये के गहनों की लूट को अंजाम दिया। अपराधी बड़ी बेशर्मी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच तेज की और लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल से गिरफ्तार किया। इनसे दो पिस्टल, पांच कारतूस और लूट के दौरान सुरक्षा गार्ड से छीनी गई राइफल भी बरामद की गई।
जांच में यह सामने आया कि लूटकांड के दौरान पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। इसके बाद भोजपुर SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ERV-4 डायल-112 के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी, सिपाही स्वीटी कुमारी और मंटू कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा डायल 112 के चालक अरविंद कुमार और क्रॉस मोबाइल के पुलिसकर्मियों को भी उनके पद से हटा दिया गया। भोजपुर SP ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के सभी स्तरों पर सुधार की आवश्यकता की बात भी की है।