Khabarnama Desk : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की पूर्वी क्षेत्रीय समिति ने साहेबगंज कॉलेज और गोड्डा कॉलेज की बीएड मान्यता रद्द कर दी है। इसके अलावा, संथाल परगना कॉलेज (दुमका) और केकेएम कॉलेज (पाकुड़) को अंतिम शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। NCTE की रिपोर्ट के अनुसार, इन कॉलेजों में कई अनियमितताएं पाई गईं।
साहेबगंज कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई थी, फायर सेफ्टी और बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेज भी जमा नहीं किए गए। इसके अलावा, जमीन से संबंधित दस्तावेज और सैलरी स्टेटमेंट भी अनुपस्थित थे। वहीं गोड्डा कॉलेज में एनसीटीई के नियमों को अनदेखा करते हुए शिक्षकों की भर्ती की गई थी और जरूरी प्रमाणपत्र नहीं जमा किए गए थे।
संथाल परगना कॉलेज और केकेएम कॉलेज को भी सुरक्षा प्रमाणपत्र और फैकल्टी से जुड़े दस्तावेज सही तरीके से जमा नहीं करने पर चेतावनी दी गई है। यदि इन कॉलेजों ने समय रहते सुधार नहीं किया, तो उनकी भी मान्यता रद्द हो सकती है। मान्यता रद्द होने से इन कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।