Khabarnama Desk : चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को मिली सूचना के बाद कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में उग्रवादियों ने हथियार और गोला-बारूद छुपा रखा है, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह सूचना थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और CRPF 60BN के जवानों की संयुक्त टीम ने टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 मार्च को सुरक्षाबलों ने हुसिपी के पास एक नक्सल डंप को ढूंढ निकाला और उसे तहस-नहस कर दिया। इस डंप से भारी मात्रा में हथियार, बम और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल होने वाले दैनिक सामान बरामद किए गए। इन सामानों में दो देशी कार्बाइन, एक बोल्ट एक्शन राइफल, 13 303 राउंड, 8 7.62 एमएम राउंड, दो तैयार केन आईईडी (लगभग 10 किलोग्राम प्रत्येक), 29 ड्यूल डेटोनेटर ट्यूब, वॉकी टॉकी, नक्सल वर्दी का कपड़ा, बैनर और स्पाइक रॉड जैसे उपकरण शामिल थे।
सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। यह ऑपरेशन झारखंड के कोल्हान और सारंडा क्षेत्रों में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान का हिस्सा था, जिसमें कई सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें जुटी हुई थीं।