Khabarnama Desk : गया पुलिस ने इमामगंज इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस को 15 किलोग्राम का एक केन बम बरामद हुआ, जिसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा था। बम को मैगरा-छकरबंधा मेन रोड पर करम स्थान के पास स्थित एक गुफा में बोरी से ढककर छिपाया गया था।
बम की बरामदगी के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए STF, CRPF और बम निरोधक दस्ता मौके पर भेजा गया। सुरक्षाबलों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और तीन दिन पहले एक नक्सली नेता विवेक यादव की गोली मारकर हत्या करने के बाद इस इलाके में सुरक्षा को और भी कड़ा किया गया था।
इमामगंज के SDPO अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बम को जंगल में ले जाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।