गिरिडीह में JAC पेपर लीक मामले में छापामारी, 6 छात्र हिरासत में

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : जैक JAC पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा से 6 छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक से जुड़े संदिग्ध गिरिडीह में रह रहे हैं, जिसके आधार पर रात 2 बजे छापामारी की गई। हिरासत में लिए गए छात्रों में तीन जमुआ के रहने वाले हैं और गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इनमें से एक छात्र, कमलेश, दसवीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही बेच चुका था और 15-20 हजार रुपये की कमाई कर चुका था। कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए कोडरमा ले गई है। मामले की जांच जारी है, और अन्य संदिग्धों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।

Share This Article
Leave a comment