Khabarnama desk : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित शिवम कॉलोनी में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दो गैस सिलिंडरों के ब्लास्ट होने के बाद पूरे घर में आग फैल गई और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह हादसा शिवम कॉलोनी के डी थ्री के मालिक शांतनु चंद्र उर्फ बबलू पासवान के घर में हुआ था। गैस सिलिंडरों के ब्लास्ट से आस-पास के लोग दहशत में आ गए, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अगर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आग आसपास के अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। शांतनु चंद्र इस दौरान घर पर नहीं थे, वह निरसा गए हुए थे, और उनका भाई विपुल चंद्रा प्रभात मॉल के अपने रेस्टोरेंट में था। हादसे के वक्त उनकी पत्नी, बच्चे और मां घर से बाहर निकल आए थे।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और भी बढ़ सकता था। वहीं, विधायक राज सिन्हा ने बताया कि दो मंजिला घर के नीचे के तीन कमरे और ऊपर के कुछ कमरे जलकर खाक हो गए हैं और घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।