शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि

Sneha Kumari

Khabarnama desk : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को हुए IED विस्फोट में एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए। शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी, जो झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले थे, देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर तक हजारीबाग स्थित उनके पैतृक घर पहुंचेगा, जहां परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जैसे ही उनके शहीद होने की खबर आई, उनके घर पर लोगों का आना शुरू हो गया। पूरा इलाका “भारत माता की जय” के उद्घोष से गूंज रहा है। परिवार को इस बात का गर्व है कि उनके बेटे ने देश की सेवा में अपनी जान दी।

गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हो गया, जिसमें कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और एक अन्य जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। शहीद कैप्टन बख्शी को पुनीत के नाम से भी जाना जाता था। वह हजारीबाग के झूलू पार्क के निवासी थे और अजिंदर सिंह बख्शी तथा नीलू बख्शी के इकलौते बेटे थे।

परिजनों के अनुसार, कैप्टन करमजीत की शादी 5 अप्रैल को तय हो चुकी थी। शादी की तैयारी के लिए वह 10 दिन पहले हजारीबाग आए थे, लेकिन ड्यूटी के चलते उन्हें कश्मीर वापस लौटना पड़ा था। उनका सपना शुरू से ही सेना में जाने का था। उनकी शहादत ने पूरे परिवार और इलाके को गर्व महसूस कराया है, लेकिन यह गहरी शोक की लहर भी लेकर आई है।

आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर हजारीबाग स्थित भारत माता चौक पहुंचेगा, जहां शोक सभा आयोजित की जाएगी। उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment