Khabarnama Desk : महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची से प्रयागराज के लिए अब सीधी विमान सेवा शुरू की गई है. यह सेवा सप्ताह में तीन दिन, यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. इंडिगो एयरलाइन की तरफ से यह विमान सेवा 17 से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. विमान रांची से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगा और 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगा. वापसी में विमान दोपहर 12 बजे रांची के लिए उड़ान भरेगा और 1:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगा. यह सेवा डीजीसीए की अनुमति के बाद शुरू की गई है.
इसी तरह, रेलवे भी श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन सेवाएं चला रहा है. इनमें विशेष रूप से महाकुंभ मेला के लिए ट्रेन नंबर 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (वाया मुरी) 19 और 26 फरवरी को चलेगी. इसके अलावा, 08314 टिटिलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची) 20 और 27 फरवरी को चलने वाली है. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची) 8, 15 और 22 फरवरी को चलेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है.
इस प्रकार, रांची और प्रयागराज के बीच विमान और ट्रेन सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी, और महाकुंभ मेला का अनुभव और भी सुविधाजनक हो सकेगा.