Khabarnama Desk : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गुडाबान्दा थाना क्षेत्र के गुरुचरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, सोकेन कर्मकार, काशीनाथ कर्मकार उर्फ छोटू कर्मकार, और मुसाबनी निवासी जीवन कर्मकार उर्फ लुदु कर्मकार शामिल हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो गोली और दो मैगजीन बरामद की है। शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा गुडाबन्दा, श्यामसुन्दरपुर, धालभूमगढ़, मुसाबनी क्षेत्रों में रंगदारी मांगने के साथ-साथ, ना देने पर व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
बीते दिनों आरोपियों ने धालभूमगढ़ के एक धान व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगी थी। वहीं, गुडाबन्दा थाना के मुराठाकुरा गांव में एक व्यवसायी के घर और होटल पर जाकर रंगदारी के रूप में पैसा मांगने के बाद फायरिंग भी की थी, जिससे इलाके में भय फैल गया था।
पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मछभंडार में एकत्र होकर कोई अपराध करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।