भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : आईसीसी U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब तय हो चुका है, जिसमें भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने 31 जनवरी को इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई, जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं। भारत ने अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीते और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियन बनने की ओर बढ़ रही है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा।

फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे मलेशिया के कुआलालंपुर स्थित बेयूमास ओवल में खेला जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी, और स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर इसे देखा जा सकेगा। इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a comment