भारतीय महिला U-19 टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : भारतीय महिला U-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 U-19 महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। 31 जनवरी को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाए। डेविना पेरिन ने 45 रन की पारी खेली, जबकि अबी नॉरग्रोव ने 30 रन बनाए। भारतीय स्पिन गेंदबाजों परुणिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि आयुषी शुक्ला को दो विकेट मिले।

भारत ने 114 रनों के लक्ष्य को 30 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। गोंगाडी तृषा और जी कमलिनी की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप ने जीत में अहम भूमिका निभाई। तृषा ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए, जबकि कमलिनी ने 50 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सानिका चालके ने 11 रन की नॉटआउट पारी खेली।

अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल 2 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

Share This Article
Leave a comment