Khabarnama desk : विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताते हुए इसके रिलीज से पहले विशेषज्ञों और परखी हुई समिति को दिखाने की मांग की है।
उदय सामंत ने अपनी पोस्ट में लिखा, “संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म बनाना गर्व की बात है। लेकिन कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। हमारा मानना है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और परखी हुई समिति को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।”
उदय सामंत ने कहा कि “महामहिम छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म में यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री है, तो उसे तुरंत हटा दिया जाए। फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर कार्रवाई की जाएगी, यदि यह सुनिश्चित नहीं किया गया।”
फिल्म की रिलीज पर संशय
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि विशेषज्ञों द्वारा फिल्म को देखने और विवादित दृश्यों को हटाने का सुझाव नहीं माना गया, तो फिल्म की रिलीज रोक दी जाएगी। उन्होंने कहा, “अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा। यदि जरूरी हुआ, तो यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।”
फिल्म की टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिल्म ‘छावा’ की टीम या निर्माता-निर्देशक की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
‘छावा’ को लेकर विवाद ने मराठा समुदाय में संवेदनशीलता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि फिल्म की टीम इस पर क्या कदम उठाती है और फिल्म तय समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं।