Khabarnama Desk: बिहार में रेलवे क्लेम घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के तीन प्रमुख शहरों में पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी बिहार की राजधानी पटना, नालंदा और एक अन्य शहर में की गई। पटना में तीन, नालंदा में एक और अन्य शहर में एक स्थान पर ED का सर्च ऑपरेशन हुआ।
इस घोटाले में रेलवे हादसों के बाद घायलों और मृतकों के नाम पर फर्जी मुआवजा लेने के मामले का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े हादसों में मृतकों और घायलों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजे का दावा किया गया था। रेलवे ने इस पर आपत्ति जताई थी और शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद सीबीआई ने पटना में इस मामले को लेकर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
ED अब इन फर्जीवाड़ों से जुड़े आरोपियों और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि घोटाले में शामिल बड़े नामों और संगठनों की भी जांच हो सकती है। मामला अभी जांच के अधीन है।
यह भी पढ़ें:झारखंड कैबिनेट बैठक: 18 अहम फैसलों पर लगी मुहर
यह भी पढ़ें: फिर से प्रशासनिक कार्य की जिम्मेदारी लेंगी IAS पूजा सिंघल, निलंबन हुआ रद्द
यह भी पढ़ें: केंद्र से मिले 1300 करोड़ डकार गई झारखंड की हेमंत सरकार, बीजेपी ने बड़े घोटाले का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें:झारखंड में बनेगा एक और RIMS, हेमंत कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: आस्था और अर्थव्यवस्था का अद्भुत संगम, 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद