Khabarnama Desk : झारखंड पुलिस ने महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले झारखंड के श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं की सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। उप्र और झारखंड की राष्ट्रीय सीमा पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी तथा सड़क एवं रेलवे मार्ग से उप्र पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मेले में भी ढोंगी बाबाओं से सुरक्षा मुहिया कराई जायेगी। बार्डर पर होने वाले जाम से भी परेशान न होने के लिए उपाय जुगाड़ किए गए हैं।
इस विषय में पुलिस मुख्यालय गढ़वा के SP को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं और अन्य जिलों के SP को भी जानकारी देकर चौकस रहने के लिए कहा गया है। छत्तीसगढ़ के DGP के अनुरोध पर झारखंड पुलिस का यह कार्य हुआ है। है। यूपी के DGP ने पत्र के माध्यम से महाकुंभ मेले में प्रमुख तिथियों में श्रद्धालुओं व संत महात्माओं की सुरक्षा देने का ठोस कदम उठाने की गुजारिश की थी। आज (13 जनवरी) से महाकुंभ मेला की शुरुआत हो रही है, इसके बाद 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को मुख्य स्नान तिथियां हैं। इन तिथियों पर श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
झारखंड पुलिस द्वारा किए गए इस कदम से श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला में जाने में सुरक्षा की भावना का अहसास होगा और यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।