कशिश कपूर ने ‘बिग बॉस 18’ में अपने बाहर होने पर उठाए सवाल, अविनाश, विवियन और करणवीर को किया आलोचना

Nisha Kumari

Khabarnama Desk: ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले कशिश कपूर शो से बाहर हो गईं और उनके बाहर होने पर कई विवाद उठे हैं। कशिश ने न केवल शो के कंटेस्टेंट्स की आलोचना की, बल्कि मेकर्स के काम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की।

अविनाश मिश्रा को बताया टॉक्सिक
कशिश ने अविनाश मिश्रा को लेकर कहा, “वो बहुत टॉक्सिक है। मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मैं शो में आई थी। अविनाश बहुत आक्रामक हो जाता है और बिना वजह अपमानजनक बातें करने लगता है। वह बेहद इनसिक्योर है और उसका अहंकार बहुत बड़ा है।”

विवियन और करणवीर की आलोचना
जब कशिश से विवियन और करणवीर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ये दोनों फेल प्रॉडक्ट हैं। जब इनकी बहुत अच्छी मार्केटिंग की जाती है, तो लोग इन्हें पसंद करने लगते हैं। करणवीर को तो मैंने शुरुआत में अच्छा समझा था, लेकिन बाद में पता चला कि वह वैसा नहीं है जैसा मैंने सोचा था।”

चाहत के सीक्रेट अफेयर पर नाराजगी
कशिश ने चाहत के सीक्रेट अफेयर को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा, “मेकर्स को इस मुद्दे को नेशनल टेलीविज़न पर लाकर सही नहीं किया। यह शो के बाहर हुआ था और शो के किसी भी सदस्य का इससे कोई लेना-देना नहीं था।”

रजत दलाल को टॉप 2 में देखना चाहती हैं कशिश
कशिश ने बताया कि उन्हें लगता है कि रजत दलाल को शो का टॉप 2 में होना चाहिए और वह जीतने के योग्य हैं। ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है।

Share This Article
Leave a comment