Khabarnama Desk :कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया है। हालांकि, वे नए नेता के चुनाव तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। ट्रूडो 2015 में पहली बार कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे, और उनके पिता पियरे ट्रूडो भी पहले कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके थे।
महंगाई के कारण लोकप्रियता में गिरावट
कनाडा में बढ़ती महंगाई के चलते जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। इस कारण उनके खिलाफ पार्टी के भीतर विरोध बढ़ने लगा। टोरंटो और मॉन्ट्रियल के चुनावों में हार के बाद पार्टी में उनका विरोध और तेज हो गया।
संसद सत्र निलंबित, नए नेता का चुनाव जरूरी
कनाडा सरकार ने संसद सत्र को 24 मार्च तक निलंबित कर दिया है, और इस दौरान लिबरल पार्टी को अपना नया नेता चुनना होगा। जस्टिन ट्रूडो को पार्टी में बढ़ते विरोध और लोकप्रियता में कमी का सामना करना पड़ा।
पियरे ट्रूडो का राजनीतिक प्रभाव और जस्टिन की निजी ज़िंदगी
जस्टिन के पिता, पियरे ट्रूडो, 1968 से 1984 तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे थे और उनका शासन 16 सालों तक चला। जस्टिन भी कनाडा के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। वे एक पूर्व शिक्षक, नाइट क्लब बाउंसर और स्नोबोर्ड प्रशिक्षक रह चुके हैं। उनकी पत्नी एक पूर्व मॉडल और टीवी होस्ट थीं, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बढ़ी मुश्किलें
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा एक ऐसे समय में हुआ है, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले थे। ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, और कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया। इसके बाद ट्रूडो की स्थिति और कमजोर हो गई।