रांची में दो युवकों ने की आत्म*हत्या, डिप्रेशन की आशंका

Sneha Kumari

Khabarnama Desk : राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने-अपने कमरे में फांसी लगाकर यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डिप्रेशन में उठाया कदम!

पुलिस के अनुसार, अब तक युवकों की आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या की होगी।

पुलिस कर रही जांच

सुखदेव नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटनाओं के संबंध में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है और परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रही है।

 

Share This Article
Leave a comment