हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। नववर्ष की खुशी मनाने के बाद एक युवक अपनी पत्नी से बकझक के बाद बाइक समेत कुएं में जा डूबा। उसे बचाने के चक्कर में चार दोस्त भी डूब गए। इस घटना में पांचों लोगों की मौत हो गई।
एक जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे पांचों युवक जश्न मनाकर सुंदर करमाली के आंगन में बैठे थे। इसी दौरान सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गया। बात इतनी बिगड़ गई की वह नजर होकर मोटरसाइकिल लेकर घर के बगल के कुएं में कूद गया।
चार दोस्तों ने बचाने की कोशिश की
इस घटना को देखकर उसके साथ बैठे अन्य चार साथी सुंदर करमाली को बचाने के लिए एक-एक कर कुएं में उतरे। काफी देर गुजर जाने के बाद भी सभी जब बाहर नहीं निकले, तो सुंदर करमाली की पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये।
शवों को निकालने के लिए मोटर पंप का उपयोग
इसके बाद लोगों ने शवों को निकालने के लिए लगभग दो घंटे तक मोटर पंप लगाकर कुएं का पानी निकाला। लगभग दो घंटे बाद पानी जब कम हुआ तो लोगों ने शवों को निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस घटना ने नववर्ष की खुशी को गम में बदल दिया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।