छपरा में 2 वकीलों की गोली मारकर हत्या, कोर्ट जा के दौरान पिता-पुत्र पर फायरिंग

Khabar Nama

सारण. बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोर्ट जा रहे 2 वकीलों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुदही पुल के पास की है जहां मेथवालिया निवासी वकील राम अयोध्या प्रसाद और उनके पुत्र सुनील कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. अपराधी बाइक से सवार थे. गोली मारने के बाद घोष कॉलोनी होते बिनटोलिया के तरफ फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि पिता पुत्र दोनों वकील है और दोनों कोर्ट जा रहे थे तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने दुदही पुल के पास में रोका और गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुड़ गई है वहीं इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया कि रोज की तरह राम अयोध्या प्रसाद अपने बेटे के साथ बाइक से कोर्ट जा रहे थे तभी दुबई पुल के पास बाइक से ही अपराधियों ने रोका और अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें 6 गोलियां पिता पुत्र को लगी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते हैं एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तार करने का दावा किया. वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने इस मामले में पुलिस से थोड़ी कार्रवाई की और मृतक के परिजनों के लिए मुहावरे की मांग की है और कहां है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वकील आंदोलन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार विवादित जमीन को लेकर इस हत्या की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ भी कहना संभव होगा.

FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 10:27 IST

Source

Share This Article
Follow:
आवाज़ आपकी, खबर हमारी
Leave a comment