Khabarnama Desk : झारखंड में 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने इस संबंध में निर्देश जारी किए। पहले 8वीं की परीक्षा 28 जनवरी और 9वीं की परीक्षा 29-30 जनवरी को होनी थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इन्हें स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि बाद में जारी की जाएगी।
JAC सचिव ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री जैसे प्रश्नपत्र, रोल शीट, OMR Sheet और उपस्थिति पत्रक को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए विशेष रूप से वज्रगृह बनाने का निर्देश दिया गया है, जहां ये सामग्री रखी जाएगी। नोडल अधिकारियों को इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी से खाली है, जिसकी वजह से ये परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। JAC अध्यक्ष ही परीक्षा आयोजित करने और गोपनीय कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं, उनका पद खाली होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
अब 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथियों पर भी संशय है, क्योंकि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है।