Khabarnama Desk : झारखंड एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस छापेमारी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई झारखंड सरकार के तीन महत्वपूर्ण उपक्रमों – पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों से करीब 109 करोड़ रुपये की गायब होने के मामले में की जा रही जांच का हिस्सा है।
एटीएस की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में राम लखन यादव के घर पर छापेमारी की और वहां से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अब तक 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं और दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी जांच चल रही है, और उम्मीद है कि इससे कई अहम जानकारी मिल सकती है।