Khabarnama desk : शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह ऑपरेशन केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली गांव में चल रहा है, जहां DRG (डिस्ट्रीक्ट रिजर्व गार्ड) और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है।
DIG कमलोचन कश्यप के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के पास इंसास, AK-47 और SLR जैसे शक्तिशाली हथियार मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि इनमें बड़े कमांडर भी शामिल थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर को मार गिराया था। मार्च के महीने में ही बस्तर रेंज में 49 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जो सुरक्षाबलों की लगातार सफलता को दर्शाता है।