हाइलाइट्स
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और सहयोगी एसडीओ पर प्राथमिकी. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी आवेदनकर्ता पर लगाए गंभीर आरोप.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनके सहयोगी बीएसएनएल के एसडीओ अमित यादव पर फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने रंगदारी मांगने और जान से धमकी देने का आरोप लगा है. इस आरोप को लेकर पूर्णिया मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, सांसद पप्पू यादव ने भी व्यवसायी राजा कुमार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ ही दर्ज प्राथमिकी के बाबत एसपी से जांच की भी मांग की है.
इस मामले को लेकर पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार द्वारा सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 93/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल इसका अनुसंधान किया जा रहा है. जांच में जैसा पाया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी. पूर्णिया एसपी ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी में फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव ने उनसे चार बार रंगदारी की मांग की है. इसमें वर्ष 2021, उसके बाद वर्ष 2023, फिर 2024 के अप्रैल माह में और 4 जून 2024 को मतगणना के दिन भी अमित यादव ने रंगदारी की मांग की है. व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है.
वहीं, आवेदनकर्ता की गुहार पर उन्हें फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराया गयी है और इसके साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं. साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस बाबत सांसद पप्पू यादव ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि राजा कुमार पहले भी कई लोगों पर झूठा एफआईआर और गाली-गलौच कर चुका है. पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी से इसकी पूरी जांच करने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बढते कद को देखकर इस तरह का कुत्सित प्रयास किया गया है, जो कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने एसपी से इसकी जांच की मांग करते हुए कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच करवाने का प्रयास करेंगे और जो दोषी होगा उन्हें फांसी की सजा हो.
दूसरी ओर फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव ने खुद 2021में फोन कर उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. फिर 2023 में दुर्गा पूजा के समय उन्होंने 15 लाख रुपये रंगदारी और दो सोफा की मांग की थी. इसके बाद 2024 में उनके सहयोगी जो झारखंड में बीएसएनएल में एसडीओ हैं, उन्होंने अप्रैल माह में 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. फिर मतगणना की रात 10:30 बजे अमित यादव ने उनको फोन कर एक करोड़ रूपया रंगदारी देने या 5 साल के लिए पूर्णिया छोड़ देने की धमकी दी थी. इससे वे लोग काफी डरे हुए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है. बहरहाल, देखना है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में क्या खुलासा होता है.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 12:29 IST